नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन योजना तैयार करेगी टास्क फोर्स

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सरकार ने आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव अतनु चक्रवर्ती की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालय टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स अगले पांच सालों में 100 लाख करोड़ रुपये (14 खरब डॉलर) के बुनियादी ढांचे के निर्माण की योजना को तैयार करने के लिए कार्य करेगी।

योजना को नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन नाम दिया गया है। इस योजना में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स शामिल होंगी। प्रत्येक प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पाइपलाइन पर टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2019 तक प्रस्तुत करेगी।”

बयान में आगे कहा गया, “वहीं, वित्त वर्ष 2021-25 के लिए सांकेतिक पाइपलाइन पर टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट 31 दिसंबर 2019 तक पेश करेगी।”

टास्क फोर्स तकनीकी और वित्तीय रूप से संभव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की पहचान करेगी, जिन्हें वित्त वर्ष 2019-20 में शुरू किया जा सकता है। यह उन प्रोजेक्ट को सूचीबद्ध करेगी, जो वित्त वर्ष 2021-25 के बीच शेष पांच वर्षो में से प्रत्येक साल के लिए पाइपलाइन में शामिल की जा सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.