स्विगी ने शुरू किया Swiggy go सर्विस, अब भूला हुआ सामान झट से पहुंचेगा आप तक

0

बैंगलुरू : समाचार ऑनलाइन – फूड डिलीवरी एप स्विगी ने हाल ही में अपनी एक नई सर्विस ‘Swiggy Go’ लॉन्च की है। जो कि पूरे शहर में इंस्टैंट पिक-अप और डिलीवरी करेगी। इसके जरिए शहर के किसी भी कोने में खाने के अलावा लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स, घर पर भूले हुए की-रिंग, फूल, गिफ्ट्स आदि डिलीवर किया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स के जरूरी डॉक्यूमेंट या किसी भूले हुए जरूरी सामान की डिलीवरी भी की जा सकेंगी।

बता दे कि अभी यह सेवा सिर्फ बैंगलुरू में लॉन्च की गई है। जबकि 2020 तक इस 300 शहरों में पहुंचाने की कंपनी की योजना है। Swiggy Go सर्विस उन लोगों के बेहद काम आएगी जो कि जल्दबाजी में कोई भी जरूरी सामान घर पर भूल जाते हैं। इस सर्विस द्वारा उस सामान को भूलने वाली जगह से पिक किया और फिर उसकी डिलीवरी की जाएगी। इसमें जरूरी दस्तावेज, चाबी, लंच बॉक्स या अन्य कोई भी जरूरी चीज शामिल है।

स्विगी CEO श्रीहर्षा मजेठी ने कहा बताया है कि 2020 तक स्विगी गो को 300 से ज्यादा शहरों में पहुंचाने की उनकी योजना है। आगे उन्होंने बताया कि इससे कंपनी के डिलीवरी पार्टनर्स को इनकम के लिए और भी सोर्स मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.