तालाब बन गई तापकिरनगर की सड़क

0
पिंपरी: एन पी न्यूज 24 – हालिया शुरू हुए बारिश के ‘कमबैक’ ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा विकसित की गई सड़कों की गुणवत्ता की पोलखोल कर दी है। कालेवाडी के तापकीरनगर की सड़क में बने गड्ढों से उसकी हालत चलनी सी हो गई है। उसी में जलभराव होने से यहां पूरा तालाब सा बन गया है। इसके चलते यहां के लोगों खासकर महिला, बुजुर्ग व स्कूली बच्चों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मसले की ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से लोगों में नाराजगी का माहौल बना हुआ है।
तापकीरनगर की इस तालाबनुमा सड़क के ठीक सामने पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बाबासाहेब तापकीर का आलिशान बंगला है। उनकी बहु सुनिता तापकीर भाजपा से स्थानीय नगरसेविका है, जिनके पति हेमंत तापकीर राज्य सरकार के महामंडल के उपाध्यक्ष है। उसी के बगल में पूर्व नगरसेवक मच्छिन्द्र तापकीर का निवासस्थान है। वही बगल में ही स्वीकृत सदस्य विनोद तापकीर का भी निवास स्थान है। इसके बावजूद इस इलाके का यह हाल है। तीन दिनों से बरसात शुरू हुई और सडक में जलजमाव से तालाब बन गया है। इसकी दुरस्त्ती को लेकर प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है, जिससे लोग असुविधाओं से जूझने के लिए मजबूर हो गए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.