इससे पहले रेस्टोरेंट की मोदी जी 56 इंच थाली और बाहुबली थाली बटोर चुकी है सुर्खियाँ
एन पी न्यूज 24 – दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ऐसा रेस्टॉरेन्ट है, जो खाने के शौकीनों के लिए हमेशा से कुछ ना कुछ नया करते आया हैं. इस बार यह आर्टिकल 370 थाली के काऱण चर्चा में हैं. इस रेस्टॉरेन्ट ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीरीयो के लिए कश्मीरी व्यंजनों से सजी थाली निकाली हैं, जिस पर खास ऑफर भी है. इस स्पेशल ऑफर में जम्मू-कश्मीर के लोगों को 370 रुपये की छूट दी जायेगी. लेकिन इसके लिए आपका सिर्फ जम्मू-कश्मीर का होना काफी नहीं है. बल्कि आपको छूट का लाभ लेने के लिए अपना सरकारी पहचान पत्र भी दिखाना होगा. इसके बाद ही इस स्पेशल ऑफर की स्पेशल थाली का स्वाद चखा जा सकता है.
वेज और नॉनवेज थाली है खास
इस रेस्टोरेंट ने शाकाहारी औऱ मांसाहारी दोनों तरह के लोगों का ध्यान रखा हैं. इसलिए आप यहा दोनों तरह के व्यंजनो का लुफ़्त उठा सकते हैं. यहां की वेज थाली में खास कश्मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शामी, दम आलू और कहवा है. वही इसकी कीमत 2370 रुपये रखी गई है. वहीं नॉन वेज थाली में कश्मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शामी, रोगन जोश और कहवा रखा गया है. इस स्पेशल नॉनवेज थाली की कीमत 2669 रुपये हैं.
पहले निकली थी मोदी जी 56 इंच और बाहुबली थाली
कनॉट प्लेस का यह रेस्टोरेंट हर बार अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया करने के लिए काफ़ी प्रसिद्ध है. यह रेस्टोरेंट समय-समय पर खास मौकों पर स्पेशल थालियाँ निकालता आया है. इससे पहले रेस्टोरेंट में मोदी जी 56 इंच थाली और बाहुबली पिक्चर के दौरान बाहुबली थाली और चुनावों के दौरान यूनाइटेड इंडिया थाली भी निकाल चुका है; जिसने पूरे देश में सुर्खियाँ बटोरी थी.