वाशिंगटन : एन पी न्यूज 24 – अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स में एक रेफ्रीजरेंट के लीक होने के बाद करीब आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 50 से अधिक लोगों ने सांस लेने में समस्या की शिकायत की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रौले पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा कि, बोस्टन शहर से 50 किलोमीटर उत्तर में स्थित रौले शहर के बाजार बास्केट सुपरमार्केट में गुरुवार की दोपहर को रिसाव की सूचना मिली। इस दौरान कई लोगों ने खांसी आने और आंखों में आंसू आने की शिकायत की। हालांकि घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
पुलिस ने कहा कि जांच के बाद पता चला है कि यह रिसाव सुपरमार्केट की बेकरी के पास स्थित एक बर्फ की मशीन से हो रहा था।
वहीं, सुपरमार्केट ने अपने एक बयान में कहा कि समस्या का निवारण कर लिया गया है और शुक्रवार को स्टोर फिर से खुलने की उम्मीद है।