घन्टागाडी कर्मचारियों को 30 हजार सानुग्रह अनुदान

0
पिंपरी: एन पी न्यूज 24 – ठेकेदारी पर काम करनेवाले घन्टागाडी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही खुशियों की सौगात मिली है।पिंपरी चिंचवड मनपा की स्थायी समिति ने घंटागाडी कर्मचारियों को दिवाली के लिए 30 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान देने का फैसला किया है। समिति की साप्ताहिक बैठक में इसका प्रस्ताव पारित किया गया है। इस साल के सानुग्रह अनुदान में गत साल की तुलना में 10 हजार रुपए से बढ़ोतरी किये जाने की जानकारी स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने संवाददाताओं को दी।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा में करीबन 400 घंटागाडी कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्हें मनपा के कर्मचारियों की भांति दिवाली के लिए 8.33 फीसदी बोनस का लाभ नहीं मिलता। इसकी बजाय उन्हें सानुग्रह अनुदान दिया जाता है। इस साल भी कर्मचारी महासंघ की ओर से घन्टागाडी कर्मचारियों के लिए सानुग्रह अनुदान की मांग की गई थी। अगले सप्ताह के अंत तक विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी। जबकि दिवाली का त्योहार डेढ़ माह दूर है। घन्टागाडी कर्मचारियों के लिए सानुग्रह अनुदान का फैसला आचार संहिता में फंस जाय, इसके लिए कल की स्थायी समिति की सभा में इन कर्मचारियों को 30 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान देने का प्रस्ताव पारित किया गया। गत साल उन्हें 20 हजार रुपए का सानुग्रह अनुदान दिया गया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.