खुशखबरी! अब 1 नवंबर से रेलवे टिकट होगा सस्ता, लेकिन ‘इस’ तरह से करनी होगी बुकिंग

0

एन पी न्यूज 24 – ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. 1 नवंबर से अब रेलवे टिकट बुकिंग सस्ती होने जा रही है. लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपकोआप भीम ऐप से टिकट का भुगतान करना होगा. इस एप की मदद से नॉन एसी के लिए यह 10 रुपए और एसी क्लास के लिए 20 रुपए का चार्ज ही लगेगा.

बता दें कि IRCTC ने एक बार फिर सभी रेल टिकट्स पर सर्विस चार्ज लेना प्रारंभ कर दिया है. इसलिए नॉन AC टिकट ट्रेन बुक कराने पर 15 रुपए और AC क्लास की टिकट बुकिंग पर 30रुपए चार्ज लिया जा रहा है. जबकि भीम एप की मदद से यह रकम लगभग आधी हो जाएगी.

IRCTC से टिकट बुकिंग पर पहले लगता था 20 रुपए और 40 रुपए चार्ज
नोत्ब्न्दी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 3 साल पहले सरकार द्वारा IRCTC से टिकट बुकिंग करने पर सर्विस चार्ज लेना बंद कर दिया था. इस समय IRCTC द्वारा नॉन-एसी टिकट बुकिंग पर 20 रुपए और एसी बुकिंग पर 40 रुपए लिए जा रहे थे.

लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सर्विस चार्ज में कटौती से वित्त वर्ष 2016-17 में इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26% घट गया था. इसलिए IRCTC ने दोबारा सर्विस चार्ज लेना शुरू कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.