IMP NEWS: सावधान! ‘इस’ प्रकार का आधार कार्ड नहीं माना जाएगा वैध, UIDAI ने दी चेतावनी, जानें

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – अगर आपने अपने आधार कार्ड को स्टोर से लैमिनेट करवाया है या प्लास्टिक कार्ड के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं. ऐसा करने से आपको बहुत नुकसान हो सकता है. UIDAI इस बारे में कई बार चेतावनी भी दे चुका है.

UIDAI ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, ऐसा करने से आपका आधार QR कोड काम करना बंद कर सकता है या फिर निजी जानकारी चोरी हो सकती है. UIDAI ने स्पष्ट किया है कि ऐसा करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी किसी दूसरे के द्वारा एक्सेस की जा सकती है.

प्रिंटिंग में लगते हैं 50 से 300 रुपए
आधार स्मार्ट कार्ड की छपाई पर 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का खर्च आता है, जो पूरी तरह अनावश्यक है. UIDAI का कहना है कि, प्लास्टिक या पीवीसी सपोर्ट वाले स्मार्ट कार्ड की अक्सर जरूरत नहीं होती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि क्विक रेस्पॉन्स कोड आमतौर पर काम करना बंद कर देता है. ऐसे अनधिकृत मुद्रण के कारण QR कोड काम करना बंद कर सकता है.

हो सकता है बड़ा नुकसान
आधार एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आपकी अनुमति के बिना आपकी व्यक्तिगत जानकारी गलत तत्वों को दी जा सकती है. UIDAI का मानना है कि प्लास्टिक आधार स्मार्ट कार्ड पूरी तरह अनावश्यक और बेकार है. सामान्य कागज पर डाउनलोड किया गया आधार कार्ड या मोबाइल आधार कार्ड पूरी तरह से मान्य है.

बिना परमिशन के आधार की जानकारी का उपयोग करना अपराध है
UIDAI ने आधार कार्ड की जानकारी इकट्ठा करने वाली अनधिकृत एजेंसियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि, आधार कार्ड की जानकारी या अनधिकृत मुद्रण प्राप्त करना एक दंडनीय अपराध है. ऐसा करने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.