बड़ी खबर : ‘इस’ भारतीय क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर लगाया भेदभाव का आरोप

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 –  कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीत क्रिकेट टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि टीम मैनेजमेंट, कोचिंग स्टॉफ और खिलाड़ियों के चयन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। क्रिकेटर के मुताबिक, चयनकर्ता खिलाड़ियों का चुनाव करते समय भेदभाव करते है।

दरअसल सौराष्‍ट्र के विकेटकीपर बल्‍लेबाज शेल्‍डन जैक्‍सन ने लगातार कई ट्वीट करके भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं पर अपनी भड़ास निकाली है। शेल्‍डन ने आरोप लगाया है कि छोटे राज्‍यों की टीमों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व बंगाल के कप्‍तान मनोज तिवारी ने भी शेल्‍डन जैक्‍सन को अपना समर्थन दिया। शेल्‍डन जैक्‍सन ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सौराष्‍ट्र ने इस साल रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला और सभी प्‍लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करने के बावजूद एक भी खिलाड़ी को ए सीरीज के लिए सिलेक्‍ट नहीं किया गया। रणजी ट्रॉफी फाइनल्‍स खेलने का महत्‍व बिलकुल जीरो हो चुका है।’

आगे उन्होंने लिखा है कि ‘या फिर छोटे राज्‍यों की टीमों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।’ इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुझे कहा गया कि सवाल नहीं करना है। मगर मेरा मानना है कि हम इस खूबसूरत संस्‍था और एसोसिएशन का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं और खिलाड़ी के रूप में हमे जानने का अधिकार है कि हम कहां पिछड़ रहे हैं। या फिर हमारे करियर ऐसे ही खत्‍म हो जाएंगे क्‍या सवाल के साथ। चयनकर्ताओं को पारदर्शी रहने की जरूरत है।’

गौरतलब हो कि शेल्‍डन जैक्‍ससन को देश के सर्वश्रेष्‍ठ विकेटकीपर में से एक माना जाता है और उनकी मौजूदा प्रथम श्रेणी बल्‍लेबाजी औसत लगभग 50 है। शेल्‍डन के ट्वीट पर बंगाल के कप्‍तान मनोज तिवारी ने जवाब देते हुए लिखा है कि ‘आपका दर्द महसूस कर सकता हूं शेल्‍डन। आपकी निराशा जायज है। वहां टिके रहिए।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.