समाजसेवी अन्ना हजारे वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती, सीने में इंफेक्शन की शिकायत

0

पुणे: एन पी न्यूज 24 –    देश के नामी 82 वर्षीय समाजसेवी अन्ना हजारे को आज (3 सितबंर) को पुणे के वेदांत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. उनकी सर्दी और  खांसी अधिक बढ़ गई थी, जिसके कारण उन्हें सीने में इंफेक्शन हो गया था. साथ ही उन्हें बुखार की भी शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है.

अन्ना हजारे के करीबी द्वारा यह जानकारी दी गई है. वहीं डॉक्टर ने भी कहा है कि अब घबराने की कोई बात नहीं है, उनकी हालत में सुधार है. उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है.

बता दें कि अन्ना को पिछले कई दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि (अहमदनगर) से पुणे के शिरूर तालुका मेस्थित वेदांता हॉस्पिटल लाया गया है.

गौरतलब है कि अन्न हजारे वे शख्सियत हैं, जिन्होंने लोकपाल बिल और RTI कानून को पारित करने के लिए दिल्ली में आंदोलन किया था, जिसे देशव्यापी सफलता प्राप्त हुई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.