पुणे: वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों (PI) का स्थानांतरण किया गया

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – पुणे पुलिस बल के 22 वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों और पुलिस निरीक्षकों के आंतरिक  तबादले किए गए हैं. ये बदलाव विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और मानदंडों के अनुसार किए गए हैं. इसके अलावा जो पुणे जिले से हैं व पिछले 4 साल पहले 3 साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं, ऐसे 18 पुलिस उपनिरीक्षकों तथा 8 परिवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षकों का शहर के भीतर ही स्थानान्तरण किया गया है.

स्थानांतरित किए गए पुलिस दल में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, निरीक्षक (कंसात पुराना स्थान): प्रकाश खांडेकर (वारजे) परिवहन शाखा, अशोक कदम (स्वारगेट) वारजे मालवाड़ी,  कृष्णा इंदलकर (चंदननगर) परिवहन शाखा, राम राजमाने (शिवाजीनगर) विश्राम बाग,  शिवाजी शिंदे (हडपसर) कोथरुड,  विष्णु पवार (भारती विश्वविद्यालय) परिवहन शाखा,  दादा गायकवाड़ (सिंहगढ़ रोड) विशेष शाखा,  मदन बहादुरपुरे (कोरेगांव पार्क) विशेष शाखा, किशोर नावंदे (फरासखाना) परिवहन शाखा,  सत्यवान पाटिल (चंदननगर) वारजे मालवाड़ी,  अनिल पाटिल (कोंधवा) विशेष शाखा,  जगन्नाथ कलस्कर (यातायात) फ़रखाना,  वसंत कुंवर (विशेष शाखा) भारती विद्यापीठ,  दादासाहेब चुडाप्पा (विश्राम बाग) विश्राम बाग,  प्रमोद पत्की  (यातायात शाखा) कोरेगांव पार्क,  शंकर खटके (कोथरुड) चंदनगर, मुरलीधर करपे (बिबेवाडी) कोंढवा,  कुमार घाडगे (मार्केट यार्ड) बिबवेवाड़ी, भास्कर जाधव (चतुर:श्रृंगी) कंट्रोल रूम,  अनिल शेवाले (सहकार नगर) चतुरश्रृंगी, ब्रम्हानंद नाइकवड़ी (यातायात) स्वारगेट,  नंदकुमार बिडवई (वारजे मालवाडी) सहकार नगर.

स्थानांतरित के गए पुलिस निरीक्षकों को अपने नए पुलिस स्टेशनों पर तत्काल उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें  मुरलीधर करपे (बिब्वेवाड़ी) कोंधवा, कुमार घाडगे (मार्केट यार्ड) बिबवेवाड़ी, भास्कर जाधव (चतुरश्रृंगी) नियंत्रण कक्ष, अनिल शेवाले (सहारनगर) चतुरश्रृंगी,  ब्रम्हानंद नाईकवडी (परिवहन) स्वारगेट, नंदकुमार बिडवई (वारजे मालवाड़ी) सहकारनगर आदि पुलिस निरीक्षकों के नाम शामिल हैं, जिन्हें जल्द अपना कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.