एक IPS ऐसा भी, जिसकी हैं 3 हजार गर्लफ्रेंड्स, अब खा रहा है जेल की हवा

0

– IPS अधिकारी बनकर रिक्शावाले ने लडकियों को दिया शादी का झांसा, FB पर मांगता था न्यूड फोटोज

बरेली:

– IPS अधिकारी बनकर रिक्शावाले ने लडकियों को दिया शादी का झांसा, FB पर मांगता था न्यूड फोटोज

बरेली: एन पी न्यूज 24 –  बरेली में एक  रिक्शा ड्राईवर द्वारा IPS बनकर हजारों लड़कियों को जाल में फंसाने का एक संगीन मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी रिक्शा ड्राईवर को गिरफ्त में ले लिया गया है. जब उसकी जालसाजी का चिट्ठा खुला, तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई. यह 52 साल का आरोपी IPS अधिकारी का फर्जी FB अकाउंट बनाकर, लड़कियों से दोस्ती करता था और शादी का झांसा देता था.

क्या है मामला  

आरोपी का नाम जावेद है. वह FB पर खुद को IPS नूरूल हसन बताकर लगभग 3000 लड़कियों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़ा था. इतना ही नहीं इनमें से कई लड़कियों को उसने अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसा रखा था. आरोपी इन लडकियों से अश्लील बातें करता था और उनकी नग्न फोटोज भी मंगवाता था. यही नहीं लड़कियाँ उसे ऐसी फोटोज भेजती भी थी. ये लड़कियां देश के कई शहरों से ताल्लुक रखती हैं. जब पुलिस ने आरोपी के मोबाईल की पड़ताल की तो पाया की फिलहाल लगभग 16 लड़कियों के संपर्क में था, जिनके साथ वह अश्लील बातें करता था.

लड़कियों से बातें करने के लिए छोड़ा काम-धंधा

आरोपी जावेद की पत्नी भी ने भी कई बार जावेद को फोन पर लडकियों से अश्लील बातचीत करते रंगेहाथों पकड़ लिया था. इतना ही नहीं कई अश्लील फोटोज भी पति के मोबाईल में देखी थी. इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने जावेद के पांच मोबाइल फोन तोड़ चुकी है.

लडकियों को भेजे शादी के प्रपोजल
हैरानी की बात है कि शादिशादी होने के बावजूद अय्याशी के चक्कर में जावेद ने सैकड़ों लडकियों को शादी के प्रस्ताव भी भेजे थे. वह इतनी चालाकी से लडकियों को अपनी बातों में फंसाता था कि, लडकियाँ उसके प्यार में पागल हो गई थी.

लडकियों पर इम्प्रेशन जमाने के लिए सीखी इंग्लिश
इतना ही नही खुद को IPS दिखाने के लिए जावेद ने थोड़ी इंग्लिश भी सिख ली थी, जबकी वह हाई स्कूल भी पास नहीं कर पाया था.

अब पुलिस के शिकंजे में
पुलिस ने इस चालबाज रिक्शा ड्राईवर को गिरफ्त में ले लिया है. फिलहाल वह जेल की हवा खा रहा है.

बरेली में एक  रिक्शा ड्राईवर द्वारा IPS बनकर हजारों लड़कियों को जाल में फंसाने का एक संगीन मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी रिक्शा ड्राईवर को गिरफ्त में ले लिया गया है. जब उसकी जालसाजी का चिट्ठा खुला, तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई. यह 52 साल का आरोपी IPS अधिकारी का फर्जी FB अकाउंट बनाकर, लड़कियों से दोस्ती करता था और शादी का झांसा देता था.

क्या है मामला  

आरोपी का नाम जावेद है. वह FB पर खुद को IPS नूरूल हसन बताकर लगभग 3000 लड़कियों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़ा था. इतना ही नहीं इनमें से कई लड़कियों को उसने अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसा रखा था. आरोपी इन लडकियों से अश्लील बातें करता था और उनकी नग्न फोटोज भी मंगवाता था. यही नहीं लड़कियाँ उसे ऐसी फोटोज भेजती भी थी. ये लड़कियां देश के कई शहरों से ताल्लुक रखती हैं. जब पुलिस ने आरोपी के मोबाईल की पड़ताल की तो पाया की फिलहाल लगभग 16 लड़कियों के संपर्क में था, जिनके साथ वह अश्लील बातें करता था.

लड़कियों से बातें करने के लिए छोड़ा काम-धंधा

आरोपी जावेद की पत्नी भी ने भी कई बार जावेद को फोन पर लडकियों से अश्लील बातचीत करते रंगेहाथों पकड़ लिया था. इतना ही नहीं कई अश्लील फोटोज भी पति के मोबाईल में देखी थी. इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने जावेद के पांच मोबाइल फोन तोड़ चुकी है.

लडकियों को भेजे शादी के प्रपोजल
हैरानी की बात है कि शादिशादी होने के बावजूद अय्याशी के चक्कर में जावेद ने सैकड़ों लडकियों को शादी के प्रस्ताव भी भेजे थे. वह इतनी चालाकी से लडकियों को अपनी बातों में फंसाता था कि, लडकियाँ उसके प्यार में पागल हो गई थी.

लडकियों पर इम्प्रेशन जमाने के लिए सीखी इंग्लिश
इतना ही नही खुद को IPS दिखाने के लिए जावेद ने थोड़ी इंग्लिश भी सिख ली थी, जबकी वह हाई स्कूल भी पास नहीं कर पाया था.

अब पुलिस के शिकंजे में
पुलिस ने इस चालबाज रिक्शा ड्राईवर को गिरफ्त में ले लिया है. फिलहाल वह जेल की हवा खा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.