अण्णाभाऊ साठे जन्मशताब्दी पर सरकारी पुरस्कार विजेता श्रमिकों का सम्मान

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –  साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में चिंचवड स्थित प्रा. रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में साहित्यरत्न अण्णा भाऊ साठे महामंडल, महाराष्ट्र राज्य की ओर से “गाथा लोकशाहीराची”, महामंडल की योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान वितरण, स्कॉलरशिप वितरण और सरकारी पुरस्कार प्राप्त श्रमिकों का सम्मान किया गया। महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे ने अण्णा भाऊ साठे को भारतरत्न देने की मांग करते हुए कहा कि, अण्णा भाऊ के नाम से पहला एमपीएससी व युपीएससी सेंटर पिंपरी में शुरू करने की मांग मंजूर हो गई है। महामंडल द्वारा समाज के 100 विद्यार्थी युपीएससी व एमपीएससी की परीक्षा के लिए गोद लिए जाएंगे। इसकी चयन प्रक्रिया जल्द शुरू करने की घोषणा भी उन्होंने की।
तीन दिन का साहित्य संमेलन भी पिंपरी चिंचवड में होने जा रहा है। अण्णा भाऊ व लहुजी सालवे की फिल्मों के लिए निधि मंजूर हो गई है। महामंडल का कार्यालय पिंपरी चिंचवड में शुरू करने, यहां स्कील डेवलपमेंट सेंटर और पुलिस भरती पूर्वतैयारी सेंटर शुरू करने की कोशिश जारी रहने की जानकारी भी अमित गोरखे ने दी। इस कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड शहर के 30 श्रमिकों को अण्णा भाऊ साठे कामगार पुरस्कार से सन्मानित किया गया। उनमें श्रीकांत जोगदंड, राजेश हजारे, स्वानंद राजपाठक, अनिल पालकर, कल्पना भाईगडे, गोरख वाघमारे, भरत शिंदे, अमोल घोरपडे, सतिश देशमुख, सोमनाथ कोरे, राज आहीरराव, संजय गोले, विनोद सुर्वे, सुखदेव आडगले, रमेश का़ंबले, हनुमंत साठे आदि का समावेश है।
इस अवसर पर संत साहित्य के गाढे अभ्यासक डॉ. रामकृष्ण देखणे, सांसद श्रीरंग बारणे, महापौर राहुल जाधव, राज्य लोकलेखा समिति के अध्यक्ष एड. सचिन पटवर्धन, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. गिरीष आफले, विनायक थोरात, मुकंदजी कुलकर्णी, स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी, नाट्य परिषद के अध्यक्ष भाऊसाहेब भोईर, मनसे के गुटनेता सचिन चिखले, पूर्व उपमहापौर शैलजा मोरे, नगरसेविका अनुराधा गोरखे, शर्मिला बाबर, सुजाता पलांडे, सोनाली लांडगे, नरसेवक शितल शिंदे, माऊली थोरात, बाबु नायर, माजी नगरसेवक राजू दुर्गे, मधु जोशी, राजेश पिल्ले, विलास लांडगे, मजदूर नेता यशवंत भोसले, मनोहर भिसे, अनुप मोरे, साहित्यिक राजन लाखे, प्रकाश ढवले, विलास जेऊरकर, कैलास कुटे, प्रकाश जवलकर, पोपटराव हजारे, अजय सालुंके आदि उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.