ब्रेकिंग : ‘इस’ क्रिकेटर ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व टी- 20 कप्तान मिताली राज ने टी- 20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि, मिताली एकदिवसीय क्रिकेट खेलती रहेंगी। बीसीसीआई ने मिताली राज के इस बड़े ऐलान की पुष्टि की है। इस दौरान मिताली ने कहा है कि 2006 से टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब वे टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह रही हैं। अब उनका उनका ध्यान 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर होगा।

मिताली का क्रिकेट करियर – 
मिताली ने भारत के लिए कुल 88 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 में टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके साथ ही दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने तीन टी-20 विश्व कप में टीम की अगुवाई भी की है जिसमें- 2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) शामिल है। उन्होंने 2364 रन बनाए।

रोहित और विराट से पहले ही बनाया था ये रिकॉर्ड – 
भारत के लिए सबसे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के ही नाम है। उन्होंने भारतीय पुरष टीम के सदस्य रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली से भी पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.