बड़ी खबर : पी चिदंबरम को जेल या बेल, CBI कोर्ट में आज होगा फैसला 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार आरपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जेल या बेल होगी इसका फैसला आज हो जायेगा। दरअसल आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है। इससे पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि अदालत अगर चाहे तो उन्हें हाउस अरेस्ट में भेज सकती है। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में चिदंबरम की पेशी होगी।

सोमवार को अदालत ने उनकी सीबीआई हिरासत मंगलवार तक के लिये बढ़ा दी थी। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ आज उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे। बता दें कि सीबीआई ने मामले में चिदंबरम को किसी भी तरह की राहत दिये जाने का विरोध किया था और उनकी हिरासत अवधि एक दिन के लिये बढ़ाए जाने की मांग की थी। चिदंबरम को 21 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.