खुशखबरी ! अगले महीने से कार चलाना हो जायेगा सस्ता !

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कार में फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल होने वाली एलपीजी पर मौजूदा समय पर 18 % जीएसटी लगता है। जिससे अभी तक ये महंगा है। हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जीएसटी काउंसिल के सदस्यों को पत्र लिखकर आटो एलपीजी पर जीएसटी की दर को 18 से घटाकर 5 प्रतिशत करने का आग्रह किया है। अगर ऐसा होता है तो अगले महीने से कार चलाना सस्ता हो जायेगा।

इससे ऑटो उद्योग में एलपीजी के इस्‍तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा। इंडियन आटो एलपीजी कोलिशन के महानिदेशक सुयश गुप्ता ने सरकार से जीएसटी घटाने को कहा है। बता दें कि ऑटो एलपीजी भी सीएनजी की तरह स्वच्छ ईंधन की श्रेणी में आता है। यह पेट्रोल-डीज़ल से सस्ता है। साथ ही प्रदुषण भी कम होता है। बता दें कि इससे पहले सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहन के लिए 10,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है। घरेलू एलपीजी पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है। ईरान, भारत और पाकिस्तान सहित 4-5 देशों में सीएनजी का इस्तेमाल होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.